Actors of Bengal Death : मौत के मुहाने पर उतरीं कोलकाता की अभिनेत्रियां...एक के बाद एक 3 एक्टर्स ने दे दी जान

Actors of Bengal Death : मौत के मुहाने पर उतरीं कोलकाता की अभिनेत्रियां…एक के बाद एक 3 एक्टर्स ने दे दी जान

Actors of Bengal: The actresses of Kolkata, who came to the death, ... 3 actors gave their lives one after the other

Actors of Bengal

कोलकाता। Actors of Bengal Death : बंगाल में पल्लवी डे और विदिशा डे के बाद एक और अभिनेत्री ने गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। पिछले 10 दिनों में तीन अभिनेत्रियां इस तरह से खुदकशी कर चुकी हैं। अभिनेत्री मंजुषा नियोगी का शव पाटुली इलाके में स्थित उनके घर से फंदे से लटका बरामद हुआ।

इससे पहले पल्लवी डे (Actors of Bengal Death) और बिदिशा डे मजुमदार का भी फंदे से लटका शव बरामद हुआ था। बताया गया है कि मंजुषा और बिदिशा बेहद करीबी सहेलियां थीं। बिदिशा की मौत से मंजुषा काफी दुखी थी। मंजुषा नियोगी की मां ने बताया कि दो दिन पहले अपनी नजदीकी दोस्त और माडल बिदिशा डी मजूमदार की मौत के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का सही कारण जानने के लिए नियोगी के शव को फारेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

दोनों मौत का कारण बायफ्रेंड

इससे पहले बंगाली एक्टर और माडल विदिशा डे मजूमदार की मौत हो गई थी। उनका शव उनके आवास पर मिला था।  बंगाली एक्टर बिदिशा के बारे में बताया जा रहा है कि वह फ्लैट में अपने बायफ्रेंड के साथ रहती थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिदिशा डी मजूमदार का शव नगर बाजार में उनके अपार्टमेंट में लटका पाया गया, जब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा। उन्होंने कहा कि शव के पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि करियर के अवसरों की कमी के कारण वह चरम कदम उठा रही थी, उन्होंने कहा, लिखावट विशेषज्ञ पत्र की जांच करेंगे।

पुलिस से मिली के मुताबिक बिदिशा का एक बायफ्रेंड है, जिसका नाम अनुभव बेरा है। बिदिशा के दोस्तों ने दावा किया कि वह कथित तौर पर रिश्ते में नाखुश थी और वह अवसाद में थी। कथित तौर पर अभिनेत्री के फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है और आगे की जांच जारी है। साल 2021 में बिदिशा डे मजूमदार ने अनिर्बेड चट्टोपाध्याय की लघु फिल्म भार- द क्लाउन से अपनी शुरुआत की। मशहूर अभिनेता देबराज मुखर्जी ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।

jagran

लिव इन पार्टनर से बहस के बाद पल्लवी डे की संदिग्ध मौत

पिछले दिनों चर्चित (Actors of Bengal Death) बांग्ला टीवी अभिनेत्री पल्लवी डे (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। कोलकाता के गरफा इलाके में स्थित फ्लैट में फंदे से लटकती हालत में पल्लवी का शव बरामद हुआ था। पल्लवी अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ उस फ्लैट में रह रही थीं। उसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पल्लवी की अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ किसी बात पर बहस हुई थी। पल्लवी जनप्रिय टीवी धारावाहिक ‘मोन माने ना’ की मुख्य अभिनेत्री थी। उन्होंने दो दिन पहले आखिरी बार इसकी शूटिंग की थी। पता चला है कि मौत से 18 घंटे पहले उन्होंने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ वीकेंड में साथ बिताए पलों की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *