किशोर दा की बायोपिक में काम करने के इच्छुक है आयुष्मान

किशोर दा की बायोपिक में काम करने के इच्छुक है आयुष्मान

Actor ayushman khurana, Late playback singer, Kishore Kumar, Biopic, navpradesh,

Actor ayushman khurana

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना (Actor ayushman khurana) ने दिवंगत पाश्र्वगायक (Late playback singer) और अभिनेता रहे किशोर कुमार (Kishore Kumar) की बायोपिक (Biopic) में काम करने की इच्छा जाहिर की है। अभिनेता आयुष्मान ने अपने करियर की शुरूआते दौर में कई अलग-अलग और मजेदार किरादार निभाकर दर्शकों का मन मोहा है।

अभिनेता आयुष्मान (Actor ayushman khurana)  कलाकर के साथ-साथ अच्छे सिंगर भी है। आयुष्मान का कहना है कि जिंदगी में कई चुनौतीया आती है लेकिन उसे पूर्ण करना आगे बढऩे से ही सफलता मिलती है।

आयुष्मान का कहना है कि किरदार कोई भी मिले उसे निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं करता हूं। उसे हमेशा अपने जीवन से जोड़कर किरदार निभाने की कोशिश करता हूं।

अभिनेता आयुष्मान (Actor ayushman khurana) ने कहा कि मेरे सबसे पंसदीदा गायक किशोर दा की बायोपिक (Biopic) में काम करने का असवर मिलेगा तो मैं उसे जरूर करूगा।

मैं किशोर दा के गाने सुनकर ही बड़ा हुआ हूं और आज भी मैं उनके कई गानों को गुनगुनाता रहता हूं। मुझे उनके कई गाने मुंह जुबानी याद है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed