Action Plan Of I.N.D.I.A Alliance Started : I.N.D.I.A के साथ साथ CONG. का अलग मीटिंग प्लान
नवप्रदेश डेस्क। Action Plan Of I.N.D.I.A Alliance Started : केंद्र सरकार के द्वारा बुलाए विशेष सत्र के लिए I.N.D.I.A के सभी सांसदों के बीच बैठकों का दौर जारी है। विपक्षी गठबंधन की कैंपेन कमेटी की आज दिल्ली में बैठक है। इसमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर रणनीति बनेगी।
इसी तरह13 सितंबर को कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग राखी गई है। जिसमें संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार द्वारा लाये जाने वाले विधेयकों खासकर वन नेशन, वन इलेक्शन पर रणनीति बनाई जाएगी।
बता दें सभी गठबंधन दलों के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक कांग्रेस प्रेसिडेंट मलिकार्जुन खड़गे के निवास पर होगी। जबकि इससे पूर्व कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी पार्टी नेताओं से अलग बैठक करेंगी।
यह कहा जा सकता है कि I.N.D.I.A से जुडी पार्टियों के साथ साथ कांग्रेस अपनी अलग रणनीति भी बनाकर चल रही है। I.N.D.I.A गठबंधन की कैंपेन कमेटी में 21 सदस्य हैं इसी तरह14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी में 1 CM, एक डिप्टी CM, दो पूर्व मुख्यमंत्री नामजद हैं।
21 मेंबर्स वाली कैंपेन कमेटी की आज होने वाली बैठक में इसी मुद्दे पर नेता आगे का प्लान बनाएंगे। 28 विपक्षी दलों के साथ मुंबई में हुई मीटिंग में कहा था- गठबंधन के नेता इसी महीने से चुनावी कैंपेन शुरू करेंगे।
बता दें I.N.D.I.A अलायंस ने 5 कमेटियों का गठन किया था। इनमें कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन/स्ट्रैटजी कमेटी, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी शामिल हैं।
I.N.D.I.A की बैठक से पहले सोनिया पार्टी बैठक लेंगी
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। अब इसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने मंगलवार (5 सितंबर) को कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। कांग्रेस ने सोमवार 4 सितंबर को अपने बड़े नेताओं को समन भेजा था और स्ट्रैटजी डिसकशन के लिए बुलाया था। कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद विपक्षी नेताओं की भी एक बैठक होगी।
I.N.D.I.A के सभी सांसदों की खड़गे के घर अलग बैठक
सोनिया गांधी जहां एक ओर कांग्रेस संसदीय दल की बैठक करेंगी। वहीं संसद के विशेष सत्र के लिए I.N.D.I.A के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक होगी। इस बैठक का मकसद संसद के स्पेशल सेशन में विपक्ष की रणनीति तैयार करना है। बता दें 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र होने वाला है। इसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल और I.N.D.I.A के सांसद रणनीति बनाने को लेकर बैठकें कर रहे हैं।