Action of Lokayukta : 50 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार |

Action of Lokayukta : 50 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Action of Lokayukta : Patwari arrested red handed taking 50 thousand bribe

Action of Lokayukta

भिंड/नवप्रदेश। Action of Lokayukta : मध्यप्रदेश में सरकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों -कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी घूसखोरी में लगाम नहीं लग पा रहा है। इसी कड़ी में आज फिर एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।

जानकारी के अनुसार पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेस पटवारी हुआ (Action of Lokayukta) है। ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी मेवाराम शर्मा, अजय जयंत नामक युवक से नामांतरण के मामले में पचास हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। शहर के भुजपुरा इलाके के हल्का नंबर 22 का पटवारी है मेवाराम शर्मा।

आरोपी पटवारी घर पर ही रिश्वत लेते हुए ट्रेस हुआ (Action of Lokayukta) है। रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस पटवारी को शहर कोतवाली थाना में लेकर पहुंची है। पटवारी के खिलाफ र्कारवाई जारी है। वहीं सुबह सुबह पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई से सरकारी महकमें में हड़कंप की स्थिति है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *