Acharya Chanakya : आचार्य चाणक्य ने इन 4 लोगों से दूर रहने की दी है सलाह, ऐसे लोग कर सकते हैं आपकी जिंदगी बर्बाद

Acharya Chanakya : आचार्य चाणक्य ने इन 4 लोगों से दूर रहने की दी है सलाह, ऐसे लोग कर सकते हैं आपकी जिंदगी बर्बाद

Acharya Chanakya,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कूटनीतिकार और राजनितिकार आचार्य चाणक्य को कौन नहीं जानता। उनकी एक-एक योजना ने भारतवर्ष में क्या से क्या किया (Acharya Chanakya) था।

इसलिए चाणक्य की हर एक योजना का हर कोई कायल है। उन्होने अपनी नीतियों में ऐसी बातें बताईं हैं। जो लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल (Acharya Chanakya) सकते हैं।

इतिहास गवाह है कि आचार्य चाणक्य की हर एक नीति जीवन में सफल बैठती है। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में इन 4 लोगों से दूर रहने की बात कही है।

अगर आपने इन लोगों का साथ अपने साथ बनाए रखा तो आपका अहित हो (Acharya Chanakya) जाएगा। अगर आप भी इन 4 लोगों के साथ रहकर अपना अहित नहीं चाहते हैं तो आज ही इन 4 लोगों के साथ रहना बंद करें।

  1. कष्ट ने वाले पार्टनर – आपको अपने जीवन में कभी भी कठोर वाणी और कष्ट देने वाली पार्टनर से दूर रहना चाहिए। अन्यथा आपको जान का खतरा भी हो सकता है।
  2. चालाक दोस्त – आचार्य चाणक्य कहते हैं कि चालाक दोस्त के साथ रहना मतलब कि सांप के साथ रहने के समान है। ऐसा दोस्त आपको कभी भी धोखा दे सकता है।
  3. धोखा देने वाला दोस्त – आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपको धोखा देने वाले दोस्त से हमेशा दूर रहना चाहिए। ऐसा दोस्त अगर आपको एक बार धोखा दे सकता है तो वो दोबारा भी दे सकता है।
  4. मुंहफट नौकर – आपको हमेशा मुंहफट नौकर से हमेशा दूर रहना चाहिए। क्योंकि ऐसा नौकर आपको कभी भी मुसीबत में डाल सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *