Accident: भयानक दुर्घटना ! ट्रक ड्राइवर ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 की मौत, 4 घायल…

Horrific road accident in Damoh
-मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण हादसा
दमोह/नवप्रदेश। Horrific road accident in Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। तभी ऑटो ट्रक के नीचे आ गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कटनी रोड पर हुआ। सूचना मिलते ही कलेक्टर (डीएम) और एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।
मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया और उसका अस्पताल (Accident) में इलाज चल रहा है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था या नहीं। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि वे इस समय बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वे घटनास्थल (Accident) की जांच के बाद अस्पताल जाएंगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही घायलों के परिजनों को फोन से सूचना दी जाएगी। वे कहां से आ रहे थे इसका भी पता लगाया जाएगा। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।