Accident: भयंकर सड़क हादसे में पांच की मौत, चार घायल

Accident, Five killed, four injured in horrific road accident,

accident

झांसी । Accident: उत्तर प्रदेश में झांसी के एरच थानाक्षेत्र में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है। मतृकों में तीन साल का एक बच्चा भी शामिल है और चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि एरच थानाक्षेत्र के कोटरा मार्ग पर कार और दो बाइकों के बीच रविवार देर रात हुई भिड़ंत में नौ लोग हताहत हुए हैं।

मृतकों में तीन साल का बच्चा कृष्णा भी शामिल है। इसके अलावा घनाराम (60), प्रेमचंद्र(40) और धर्मेंद्र (28) की मौत हो गयी जबकि एक अन्य संदीप ने झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने चार लोगों की मृत घोषित कर दिया जबकि एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

दुर्घटना में गुलाब, प्रदीप ,कल्पना और प्रद्युम्न शामिल हैं। थाना प्रभारी के अनुसार कुछ लोग एक शादी से वापस आ रहे थे जबकि कुछ त्रयोदशी में हिस्सा लेकर लौट रहे थे।

You may have missed