Aaj-Bebaaq : बेटियों की जान के दुश्मन बने हुए हैं..

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq : हर साल की तरह इस बार भी विययादशमी मन गई। रावण के पुतले जल गए लेकिन उन रावणों का क्या जो सीता जैसी हमारी बेटियों की जान के दुश्मन बने हुए हैं।
हमारे आस-पास ही शराफत का चोला पहन कर रहने वाले ऐसे रावणों के कारण बेटियां न बच पा रही हैं और न ही पढ़ पा रही हैं। (Aaj-Bebaaq)
हरियाणा के वल्लभगढ़ में एक छात्रा की ऐसी ही एक रावण ने दिन दहाड़े अपहरण करने की कोशिश की और इसमें सफल नहीं हो पाया हो कॉलेज गेट के सामने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पता नहीं ऐसे रावणों का आखिर कब अंत होगा? (Aaj-Bebaaq)