नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq, सीएम और फिर PM के रूप..

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq पहले सीएम और फिर पीएम के रूप में अपने 20 साल का कार्यकाल पूरा करने पर पीएम मोदी ने कहा कि उनके सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीबों का उत्थान है।
अच्छी बात है। गरीबों का उत्थान होना ही चाहिए। इसके लिए सरकार जो करें कम है लेकिन क्या कारण है कि गरीबी के अभिषाप से मुक्ति नहीं मिल रही है? (Aaj-Bebaaq)
आजादी के बाद से गरीबों के कल्याण की योजनाएं ही बनती रही है फिर भी गरीबी हटने का नाम नहीं ले रही है। लगता है अभी भी एक रुपए में से चवन्नी ही गरीबों तक पहुंच रही हैं। (Aaj-Bebaaq)