Uorfi Javed : दुबई की सड़कों पर घूम रही थी मुश्किल में फंसी उर्फी जावेद, पहुंच गई पुलिस!
मुंबई, नवप्रदेश। उर्फी अपने बोल्ड आउटफिट की वजह से अक्सर मुश्किलों में फंस जाती हैं, लेकिन कभी अपना ड्रेसिंग स्टाइल नहीं बदलतीं। अब एक बार फिर रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उर्फी ने मुसीबतों को न्योता दे दिया है।
सड़कों पर बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े पहनकर निकलने पर उर्फी जावेद को कई सेलेब्स फटकार लग चुके हैं। इतना ही नहीं, बल्कि अतरंगी कपड़े पहनने की वजह से कुछ लोग उर्फी की पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन इस बार उर्फी देश के लोगों के नहीं, बल्कि दुबई सरकार के निशाने पर हैं।
ये तो सभी जानते हैं कि उर्फी बीते कुछ दिनों से दुबई में हैं। वो अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दुबई गई हैं। वहां से उर्फी लगातार अपने बोल्ड स्टाइल में वीडियोज और फोटोज शेयर करके फैंस को अपने बारे में अपडेट दे रही हैं। लेकिन दुबई के नियमों के चलते वो मुश्किल में फंस गई हैं।
उर्फी ने खुद के बनाए हुए आउटफिट में दुबई में अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था। दुबई के लोगों को उर्फी का आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा। उर्फी के आउटफिट में तो कोई प्रॉब्लम नहीं है,
लेकिन उर्फी ने अपना वीडियो एक ओपन एरिया में शूट किया। दुबई के नियमों के अनुसार उस जगह पर वैसे कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है। अब पुलिस ने उर्फी से इस बारे में पूछताछ की है। देखते हैं कि आगे क्या होता है।