Raigarh News : रायगढ़ में शादी समारोह से लौट रही बस-कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत…मौत-घायल

Raigarh News
महाराष्ट्र/नवप्रदेश। Raigarh News : महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रायगढ़ के खोपोली में शादी समारोह से बारातियों को लेकर लौट रही निजी बस और कंटेनर में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो 10 यात्री घायल हो गए।
दुर्घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायगढ़ पुलिस की पूछताद में ये बात सामने आयी हैं कि बस एक शादी समारोह से लौट रही थी। बस मेंकरीब 35 यात्री सवार थे।
सुबह-सुबह तेज रफ्तार (Raigarh News) बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत हो जाने के बाद बस में चीख पुकार मच गयी। वहीं घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर राहत कार्य शुरु हो गया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।