BJP CM Faces : मुख्यमंत्री चेहरे का चयन 5 मिनट में हो जाएगा…डॉ. सिंह के बोल से सियासी गलियारों में हलचल
सक्ती/नवप्रदेश। BJP CM Faces : यदि किसी को लग रहा है कि मैं सीएम बनूंगा तो यह गलत है, हमें पार्टी के निर्देशों पर काम करना है। दरअसल गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कांकेर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने धमतरी के रेस्ट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री चेहरे की दावेदारी से खुद को दूर रखा साथ ही पार्टी में दूसरे नेता जो दावेदारी पेश कर रहे है उनको भी साफ संकेत दे दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे का चयन 5 मिनट में हो जाएगा, इसकी चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री फेस के लिए बीजेपी में गुटबाजी
उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कुछ लोग (BJP CM Faces) खुद को सीएम चेहरा समझ रहे हैं और दावेदारी भी पेश कर रहे हैं। इसलिए रमन सिंह ने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री फेस की चिंता कर रहा है तो गलत कर रहा है क्योंकि हाईकामन के निर्देश पर ही सबको काम करना है।
रमन सिंह ने कहा कि हम मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और उन्हीं के नाम से हमें सफलता मिलेगी। पूरे देश में मोदी जी जितना बड़ा नाम नहीं हो सकता। पत्रकारों के पूछने पर कि क्या रमन सिंह चौथी बार सीए पद के दावेदार है? इस पर उन्होंने कहा कि रमन सिंह दावेदार नहीं है, बीजेपी में कोई दावेदारी पेश नहीं कर सकता है।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ (BJP CM Faces) में मिशन 2023 की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां शिद्दत से जुट गई हैं। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में दोबारा वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य में पार्टी को मजबूती देने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है।