CG Weather Patterns : कई जिलों में बढ़ी सर्दी, जानें कब से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

CG Weather Patterns : कई जिलों में बढ़ी सर्दी, जानें कब से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Cold in CG: Take preventive measures...Chhattisgarh will have to face severe cold...see what the Meteorological Department says

Cold in CG

रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Patterns : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी।

उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण पेंड्रा, अंबिकापुर और बस्‍तर जिलों में कड़ाके की ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। फिलहाल, राजधानी रायपुर का तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच है। कई इलाकों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है जिस कारण से लोगों ने गर्म कपड़े निकाल (CG Weather Patterns) लिए हैं।

आने वाले दिनों में गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान अभी 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी जिस कारण से ठंड बढ़ने लगेगी। राजधानी रायपुर में 13 नवंबर से ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में भी ये दौर जारी रहेगा।

शुष्क बना रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह (CG Weather Patterns) से ही रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है और आगे भी यह बना रहेगा। ठंडी हवा के चलते अब लोगों को ठिठुरन भी महसूस होने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। हालांकि रायपुर के न्यूनतम तापमान में अभी वृद्धि देखी जा रही है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed