Urfi Javed : जब शख्स ने कहा उर्फी को I Love You, आग-बबूला फैशन क्वीन बोलीं - बीवी का नंबर दो, देखें वीडियो

Urfi Javed : जब शख्स ने कहा उर्फी को I Love You, आग-बबूला फैशन क्वीन बोलीं – बीवी का नंबर दो, देखें वीडियो

मुंबई, नवप्रदेश। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। ना… ना… हम सेमी न्यूड फोटोशूट वाले वीडियो की बात नहीं कर (Urfi Javed) रहे हैं।

असल में इस दफा उर्फी जावेद को किसी ने प्रपोज किया है। अब सरेआम फैशन क्वीन को किसी ने आई लव यू कहा है. ऐसे में जवाब जानना बनता है।

उर्फी जावेद को किसने किया प्रपोज

उर्फी जावेद वो हस्ती बन चुकी हैं, जिन्हें लेकर आये दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। हाल ही में उर्फी जावेद पैपराजी के सामने पड़ीं। स्टनिंग उर्फी को देख कर एक पैपराजी अपनी भावनाएं नहीं रोक (Urfi Javed) पाया।

इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को फटाक से आई लव यू कह डाला। पैपराजी की बातें सुनकर उर्फी ब्लश करने लगीं. इसके बाद हंसते हुए कहा कि बीवी का नंबर दो।

उर्फी जावेद ने जैसे ही पैपराजी से उसकी बीवी का नंबर मांगा, उसने सफाई देते हुए खुद को कुंवारा बता दिया। इसके बाद पैपराजी ने कहा प्यार अंधा है। उर्फी इस पर कहती हैं कि पकड़ (Urfi Javed) कर मारूंगी।

पैपराजी और उर्फी की ये मजेदार बात हर किसी को काफी पसंद आ रही है। क्रॉप टॉप और पैंट में उर्फी लग भी बेहद स्मार्ट रही थीं। ऐसे में कोई भी उन्हें देखता, तो देखता ही रह जाता है। उर्फी और पैपराजी अकसर ही ऐसी मजेदार बातें करते नजर आते हैं।

इससे पहले 11 नवंबर को उर्फी जावेद का एक और वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में उर्फी सेमी न्यूड फोटोशूट कराती दिख रही थीं।

उर्फी जावेद का सेमी न्यूड वीडियो देख कर कई लोग उन पर भड़कते दिखाई दिये। यूजर्स ने उन पर गुस्साते हुए कहा कि ये क्या तमाशा है। कई यूजर्स ने तो उन्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह भी दी थी।

कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन सुनील पाल भी उर्फी जावेद पर भड़कते दिखाई दिये थे। पर लगता है कि उर्फी सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुनना जानती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *