Shilpa Shinde : शो से बाहर निकलते ही शिल्पा शिंदे ने लिया माधुरी, करण जौहर और नोरा को लपेटे में, वीडियो जारी कर सुना दी खरी-खोटी
मुंबई, नवप्रदेश। अगर टेलीविजन इंडस्ट्री की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन का नाम लिया जाए तो शिल्पा शिंदे। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर आएंगीं. भाभीजी घर पर हैं से लेकर बिग बॉस तक में शिल्पा के नाम का शोर खूब सुनाई दिया था और
अब जब सालों बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा से वापसी की तो यहां भी एक नया विवाद खड़ा हो गया (Shilpa Shinde) है।
शिल्पा फिलहाल शो से बाहर हो चुकी हैं और अब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने जजों के हुनर पर ही सवाल उठा दिए हैं।
शिल्पा शिंदे ने सबसे पहले करण जौहर को लपेटे में लिया। उन्होंने करण जौहर के डान्सिंग स्किल्स पर सवाल उठाते हुए उन्हीं से पूछ लिया कि वो किसी की डान्सिंग को कैसे जज कर सकते हैं जबकि उन्हें खुद डांस नहीं आता है।
उन्होंने वीडियो में कहा- “अगर आपको कमेंट करना है तो अपनी चीजों पर करो। कॉस्ट्यूम देखो, मेकअप देखो, सेट देखो। आप डांस पर कैसे बोल (Shilpa Shinde) सकते हैं।”
वहीं नोरा फतेही भी इस बार इस शो को जज कर रही हैं जिनका डांस कितना कमाल है वो हर कोई जानता है। लेकिन शिल्पा शिंदे ने नोरा फतेही की हिंदी पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा- ये एक हिंदी पैनल है तो थोड़ा हिंदी सीखकर आओ तो ज्यादा अच्छा (Shilpa Shinde) होगा।
शिल्पा शिंदे सिर्फ नोरा और करण जौहर तक ही सीमित नहीं रहीं उन्होंने तो माधुरी दीक्षित को भी कटघरे में खड़े कर दिया। उनके मुताबिक माधुरी दीक्षित जब इमोशंस में बह जाती हैं तो गड़बड़ कर देती हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए।