Woman Thrashed With Slippers : जैसे ही एग्जाम देकर निकला शख्स, महिला ने कर दी चप्पलों से धुनाई, वजह है ये

Woman Thrashed With Slippers : जैसे ही एग्जाम देकर निकला शख्स, महिला ने कर दी चप्पलों से धुनाई, वजह है ये

Woman Thrashed With Slippers,

हाथरस, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर के बागला इंटर कॉलेज के बाहर एक महिला ने एक युवक को चप्पलों से बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

इस पिटाई के पीछे की कहानी बहुत चौंकाने वाली (Woman Thrashed With Slippers) है। युवक को उसके ससुरालवालों के इशारे पर महिला ने पिटाई की और जैसे ही पुलिस आई तो रफूचक्कर हो गई।

देर शाम को पीड़ित युवक के साथी हाथरस पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

आपको बता दें कि जनपद फिरोजाबाद के एक गांव निवासी युवक शहर के बागला इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में पीईटी परीक्षा देने आया था। युवक परीक्षा देकर बाहर आया तो मामला बिगड़ (Woman Thrashed With Slippers) गया।

बताया जा रहा है कि वह परीक्षा समाप्ति के बाद दोपहर को अपने साथी के पास दूसरे परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। इसी दौरान उसे एक युवक मिला, जिसने तीन-चार लोगों बुला लिया।

सभी ने युवक को घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि उन्हीं युवकों ने फोन करके एक महिला को बुला (Woman Thrashed With Slippers) लिया।

इसके बाद फ़िरोजाबाद निवासी युवक को जमीन पर गिरा कर महिला ने चप्पलों से जमकर पीटा, जिसका वीडियो एक व्यक्ति ने बना लिया। यहां पर पुलिस बुलाए जाने की बात सुनते ही महिला के होश उड़ गए और वह वहां से भाग गई।

देर शाम को फिरोजाबाद निवासी युवक के साथी भी हाथरस पहुंच गए। युवक ने अपने साथ हुई पूरी घटना उनको बताई और इस संबंध में कोतवाली सदर में तहरीर दी,  जिस पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *