Gang Busted : अग्निवीर भर्ती के लिए सप्लाई की जानी थी नशीली दवा, दबोचे गए 3 आरोपी फिर…?
मुजफ्फरनगर/नवप्रदेश। Gang Busted : मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने तीन युवकों को नशीली दवाओं साथ गिरफ्तार किया है। मौके पर पहुंची थाना फुगाना पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपीयों के पास से लगभग तीन लाख की दवाएं बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक, थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों (Gang Busted) को पकड़ा। आरोपीयों में दो मेडिकल स्टोर संचालक हैं, जबकि 1 सप्लायर है। पुलिस ने बताया कि बरामद दवाओं में नशीली गोलियां, इंजेक्शन व कैप्सूल हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ जनपद के गांव पिठलॉकर थाना सरधना का मूल निवासी उवेश पुत्र अंसार बुढ़ाना में भारत मेडिकल एजेंसी व फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खरड़ में अर्पित मलिक पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह का फौजी मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। यह दोनों अपनी दुकानों पर नशीली दवाइयां बेचते थे। मुजफ्फरनगर के मोहल्ला राम लीला टीला निवासी मोहन पुत्र कुंवर सेन इन्हें यह नशीली दवाइयां सप्लाई करता था।
वह कहां से दवाइयां खरीदता था। इस बारे में जांच की जा रही है। एसपी देहात का कहना है कि दवाइयां अग्निवीर भर्ती में युवकों को बेची जानी थी। इससे इनकार (Gang Busted) नहीं किया जा सकता। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।