Himachal Pradesh Chunav : सीएम भूपेश बघेल की रैली में उमड़ा जनसैलाब

Himachal Pradesh Chunav
रायपुर/नवप्रदेश। Himachal Pradesh Chunav : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आज से चुनावी अभियान का आगाज किया। आज की रैली में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। रैली में जनसैलाब उमड़ा था।
इस दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं ने जयराम सरकार के खिलाफ नारे लगाए। राजेंद्र राणा ने कहा कि इस जनसंपर्क रैली को लेकर इलाका वासियों में गजब का उत्साह है और कार्यकर्ता भी पूरी तरह जोश और उत्साह से भरे हुए हैं।
इस रैली में पार्टी के (Himachal Pradesh Chunav) पर्यवेक्षक व पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह, पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पार्टी के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली व तेजिंदर सिंह बिट्टू सहित प्रदेश के आला कांग्रेस नेता शामिल हुए।