Bharat Jodo Yatra : जनता का जनता से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूक करने की यात्रा
रायपुर/नवप्रदेश। Bharat Jodo Yatra : कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज अपने 22 दिन के दौर पर है, यह यात्रा 150 दिन बाद अपने 3570 किमी खत्म कर कश्मीर में समाप्त होगी। इसी यात्रा को अपना समर्थन देते हुए NSUI द्वारा आज रायपुर मे पदयात्रा निकाली गई। “नफरत छोड़ो भारत जोड़ो” के नारो के साथ पदयात्रा निकाली गई।
NSUI कार्यकर्ता विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गयी। विशाल कुकरेजा ने प्रेस विज्ञपती जारी कर बताया कि भारत जोड़ो यात्रा से अब देश जुड़ रहा है,राहुल गांधी के साथ चल रहा है।यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक कर आम जनता को बताया की किस तरह बड़ती हुई महंगाई से देश का हर वर्ग त्रस्त है। युवाओ को रोजगार देने की बात करने वाली मोदी सरकार युवाओ को रोजगार देने मे विफल हो चुकी है।इसी तरह से अब यह यात्रा रायपुर जिले के 7 विधानसभा की हर एक गली महोल्ले में जाकर राहुल गांधी का समर्थन करेगी और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई जैसे विभिन्न मुद्दों को जनता तक पहुंचाएगी।
विशाल कुकरेजा ने बताया कि इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 150वे दिन जब राहुल गांधी जी कश्मीर में समापन करेंगे उसी दिन रायपुर जिले में भी एक भव्य कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, धर्मेन्द्र सोनी, कुनाल दुबे, गावेश साहू, अनुज शुक्ला, राजेश मुखर्जी, सूरज धित्लहरे, विनय तिर्थनी, कुबेर महानंद, यश नागवानी, जय चंदनानी, हार्दिक देवानी, जय राजपाल, प्रवीण झा आदि शामिल थे।