Big Bction By IT : IT की बड़ी कार्रवाई, राजधानी सहित 22 ठिकनों पर छापेमारी, कई ठेकेदार और अधिकारी रडार पर

Big Bction By IT : IT की बड़ी कार्रवाई, राजधानी सहित 22 ठिकनों पर छापेमारी, कई ठेकेदार और अधिकारी रडार पर

Big Bction By IT,

लखनऊ, नवप्रदेश। यूपी में IT की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 जगहों पर छापेमारी की है। IT की रडार पर कई अधिकारी और ठेकेदार (Big Bction By IT) भी हैं। लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में भी रेड चल रही है। ये छापेमारी UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर हो रही है।

CBDT ने एक बयान जारी कर बताया था कि छापे की चपेट में आए एक ‘प्रमुख व्यक्ति’ ने ‘स्वेच्छा से 150 करोड़ रुपए से अधिक की अतिरिक्त रकम की पेशकश की थी।’

CBDT ने आरोप लगाया कि सरकारी ठेके से जुड़े कारोबार के विश्लेषण से पता चला था कि समूह हर वित्त वर्ष के अंत में अपने बहीखातों में जोड़-तोड़ कर और मुनाफा कम दिखाकर ‘बड़े पैमाने’ पर टैक्स चोरी में शामिल (Big Bction By IT) था। 

इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने यूपी के झांसी जिले में एक इंडस्ट्रियल ग्रुप पर छापा मारा था, जिसमें 150 करोड़ रुपए से अधिक की ‘अघोषित’ कमाई का पता चला था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक,

यह समूह सरकारी ठेके लेने के साथ ही रियल इस्टेट क्षेत्र में सक्रिय था और तीन अगस्त को झांसी, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली व गोवा में इसके लगभग 30 ठिकानों की तलाशी (Big Bction By IT) ली गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *