बेटे के लिए पिता का दौड़ना नई बात नहीं-गहलोत
जोधपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंशवाद के आरोप पर कहा है कि बेटे के लिए पिता का दौड़ना नई बात नहीं है। श्री गहलोत आज यहां प्रेस कांफ्रेस इस संबंध में पूछे प्रश्न पर कहा कि हर पिता अपने बेटे के लिए दौड़ता है, लेकिन श्री मोदी क्या जाने परिवार का मतलब। उन्होंने कहा “अगर मैं गली गली दौड़ रहा हू तो श्री मोदी को क्यों तकलीब होनी चाहिए। उनके बार बार दिल्ली के चक्कर लगाने के बारे में मोदी की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें कैसे मालूम कि मैं दिल्ली जाता हूं, क्यां वह मेरा फोन टेप करा रहे है। क्या वह मेरी जासूसी कराते है।”