Voter List : अस्पष्ट फोटो समेत किसी भी बदलाव के लिए लगेगी शिविर…इन तारीखों का रखें ध्यान
रायपुर/नवप्रदेश। Voter List : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए 4 विशेष शिविर 12-13 नवम्बर (शनिवार-रविवार) और 19-20 नवम्बर (शनिवार-रविवार) 2022 को आयोजित किए जाएंगे। पूर्व में इन शिविरों के लिए 5-6 नवम्बर 2022 की तिथि निर्धारित थी।
प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में 12-13 नवम्बर और 19-20 नवम्बर को निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए आयोजित विशेष शिविरों में अभिहित अधिकारी मौजूद रहकर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे।
पुनरीक्षण में अस्पष्ट फोटो बदलना, (Voter List) मतदाता सूची में सेक्शन का पुनरीक्षण करना, ध्यान रखना कि परिवार के सदस्य एक स्थान पर रहे, मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर अंतिम रूप देना, फार्मो की छपाई करना, पूरक सूचियों का एकीकरण करना और प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी करना आदि कार्य भी शामिल हैं।