World Breastfeeding Week : विश्व स्तनपान सप्ताह पर संगोष्ठी आयोजित, मां का दूध नवजात के लिये अमृत तुल्य
राजनांदगांव, नवप्रदेश। शिवेंद्र सहयोग एवं जन कल्याण संस्थान और स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव द्वारा एलाइंस फॉर बिहेवियर चेंज के तकनीकी मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शंकरपुर में विचार संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस चर्चा कार्यक्रम मे स्तनपान के महत्व, शिशु जन्म के बाद मां का दूध क्यों पिलाना चाहिए। शिशु जन्म के 1 घंटे के अंदर पिलाना, क्यों महत्वपूर्ण है, उसके क्या फायदे है, शिशु तथा शिशुवती माता के पोषण से संबंधित जानकारी दी गयी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, जनप्रतिनिधि और स्वेच्छिक संगठन तथा मीडिया प्रतिनिधि जागरूक कार्यकर्त्ता, स्व सहायता समूह प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालनए संस्था के अध्यक्ष अनिमेष रॉय के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सिटी प्रोग्राम मैनेजेर सुश्री अनामिका विश्वास के द्वारा बताया बताया कि 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है।
नवजात शिशु के लिए पीला गाढ़ा चिपचिपा युक्त मां के स्तन का दूध संपूर्ण आहार होता है, जो कि उसे बहुत सारी बीमारी और संक्रमण से बचाता है यह बच्चे के बौद्धिक मानसिक व भावनात्मक और शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है और मां व बच्चे के बीच में एक गहरा और प्रगाढ़ संबंध बनाता है।
यूथ मोबिलाइजर पारुल पांडे ने बताया समाज की जिम्मेदारी हैं कि महिलाओं को उनके स्तनपान संबंधी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना। साथ ही घर एवं कार्यस्थल में इस प्रकार का माहौल बनाना कि स्तनपान करने वाली महिलाओं किसी प्रकार की असुविधा ना महिला एवं बाल विकास से पर्यवेक्षक श्रीमती हुलास सिन्हा कहा कि जब तक बच्चा दूध पीता है, तब तक स्तन में दूध पैदा होता है एवं बच्चे के दूध पीना छोड़ने के पश्चात कुछ समय बाद तक स्वता ही स्तन से दूध आना बंद हो जाता है, स्तनपान कराने वाली मां व शिशु दोनों के लिए फायदेमंद होता है।
यूनिसेफ से अभिनय सिंह ठाकुर ने बताया कि शिशु के जन्म के 1 घंटे के भीतर ही स्तनपान कराने चाहिए जिससे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे विभिन्न प्रकार के रोगों से तो बचाव होता तथा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग शर्मा ने कहा कि सारी भ्रांतियों को दूर कर विश्व स्तनपान सप्ताह में हमें महिलाओं एवं समाज को स्तनपान के ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना चाहिए तथा मीडिया कर्मी श्रीमती मीरा साहू नीरा साहू ने उक्त कार्यक्रम को जनमानस तक पहुंचाने के लिए यथासंभव मदद देने का वादा किया।
उन्होंने बताया कि मीडिया ऐसे भी सरकारी योजनाओं का बढ़-चढ़कर प्रचार-प्रसार करती है तथा उन्होंने शिवेंद्र सहयोग एवं जन कल्याण द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए सराहा। रेडक्रास सोसाइटी के संगठन प्रदीप शर्मा द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे हैं, इस प्रकार के प्रयासों के लिए संस्था को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम का समापन संस्था द्वारा बनाई गई लीफलेट का विमोचन किया जिसमें स्तनपान से जुड़ी हुई सारी जानकारियां उपलब्ध है। कार्यक्रम का समापन संस्था के अध्यक्ष अनिमेष राय के द्वारा सभी का धन्यवाद देकर किया गया। उक्त जानकारी संस्था के सदस्य श्रीमती आशा चौधरी के द्वारा दी गई।