ED Raids In National Herald Office : ED की छापेमार कार्रवाई, अब National Herald दफ्तर समेत 12 ठिकानों पर रेड
नई दिल्ली, नवप्रदेश। देश में ED फुल एक्शन में है। आए दिन ED छापेमारी कर रही है। ED ने आज नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी (ED Raids In National Herald Office) की है।
बताया जा रहा है कि ईडी दफ्तर में छानबीन कर रही है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में हाल ही में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता (ED Raids In National Herald Office) समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद (ED Raids In National Herald Office) नहीं है।