Presidential Election : छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों को मिली मतपेटियां व अन्य सामग्री, 7:45 पहुंचेंगे रायपुर

Presidential Election : छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों को मिली मतपेटियां व अन्य सामग्री, 7:45 पहुंचेंगे रायपुर

Presidential Election: Ballot boxes and other materials received by the officials of Chhattisgarh, will reach Raipur at 7:45

Presidential Election

रायपुर/नवप्रदेश। Presidential Election : 18 जुलाई को होने वाले भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग से मतपेटी और अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल इन्हें लेकर आज शाम 7:45 बजे के नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। 

राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए नई दिल्ली में मतपेटी और मतदान सामग्री प्राप्त करने के दौरान आवासीय आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। भारत निर्वाचन आयोग से मतपेटी और मतदान सामग्री नई दिल्ली एयरपोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है। रायपुर विमानतल पहुंचने पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस के द्वारा एस्कॉर्ट (Escort) करते हुए विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। इन्हें मतदान के लिए निर्धारित तिथि 18 जुलाई तक मतदान प्रारंभ होने के पहले तक स्ट्रांग-रूम में सुरक्षित (Presidential Election) रखा जाएगा।

मतपेटी को चेक-इन बैगेज में नहीं रख सकते

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपेटी की सुरक्षा के लिए उसे चेक-इन-बैगेज में रखने की मनाही है। रायपुर हवाई अड्‌डे पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस का दस्ता एस्कॉर्ट करते हुए विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचाएगा। इस मतदान सामग्री को रखने के बाद 18 जुलाई को मतदान प्रारंभ होने के पहले तक स्ट्रांग-रूम में बंद रखा जाएगा। मतदान के बाद सील मतपेटी सहित अन्य सहायक सामग्री और दस्तावेज दिल्ली भेजे जाने हैं। राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना दिल्ली में ही 21 जुलाई को होगी।

दूसरे राज्य वाले भी डाल सकते हैं वोट

अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां राज्य के 90 विधायकों के लिए मतदान की व्यवस्था है। निर्वाचन आयोग के विशेष अनुमोदन से दूसरे राज्यों के निर्वाचक भी इस मतदान केन्द्र में अपना मत डाल सकेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए नई दिल्ली और प्रत्येक राज्य की राजधानी में मतदान केन्द्र स्थापित किए जाते हैं।

छत्तीसगढ़ विधायकों का वोट मूल्य

राष्ट्रपति चुनाव में सांसद और विधायक वोट डालते हैं। राज्य की जनसंख्या के अनुपात में हर राज्य के विधायक के वोट का मूल्य अलग होता है। मौजूदा चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है। वहीं छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129 है। यानी 90 विधायकों का कुल मत मूल्य हुआ 11 हजार 610।

कांग्रेस के पास सबसे अधिक 71 विधायक हैं। इस मान से (Presidential Election) उनका कुल मत मूल्य 9 हजार 159 हुआ। इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन NDA ने ओडिशा की द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है। वहीं विपक्षी दलों की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *