Jija Flirt : जीजा का साली से फ्लर्ट करना पड़ गया भारी, KISS मांगने पर मुकदमा दर्ज
महराजगंज, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश में एक जीजा का अपनी साली से फ्लर्ट करना महंगा पड़ गया। जीजा ने फोन पर साली से किस मांग ली तो साली नाराज हो गई और साली ने इस मामले में मामला दर्ज करवाया (Jija Flirt) दिया। कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी की महिला इंचार्ज मामले जांच कर रही हैं।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की जानकारी पहले अपनी दीदी को दी। फिर के चाचा को उसकी इस करतूत के बारे में बताया। इससे वह भड़क गया और देख लेने की धमकी देने (Jija Flirt) लगा। इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। जब उसने नाम और फोन करने की वजह पूछी। इस युवक ने कहा कि पहले एक Kiss दे दो फिर वो अपना नाम बताएगा। युवक को धमकाते हुए महिला ने फोन काट दिया। इसके बाद युवक ने कई बार कॉल किया और उसने हर बार वह अश्लील (Jija Flirt) बातें करने लगा।