TI Tranceffer : 9 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण, हेडक्वार्टर डीसीपी विनीत कपूर ने जारी किया आदेश

TI Tranceffer : 9 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण, हेडक्वार्टर डीसीपी विनीत कपूर ने जारी किया आदेश

TI Tranceffer

भोपाल, नवप्रदेश। भोपाल में 9 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया (TI Tranceffer) गया है। एक तरफ नगरीय निकाय चुनाव का माहौल चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ भोपाल के थानों में TI के प्रभार में फेरबदल कर दिया गया है। आदेश हेडक्वार्टर डीसीपी विनीत कपूर ने इसके आदेश (TI Tranceffer) जारी किए।

आदेश के मुताबिक, कटारा हिल्स थाने के प्रभारी रुपेश दुबे (TI Tranceffer) को निशातपुरा थाना, भान सिंह प्रजापति को कटारा हिल्स, मनीष राज सिंह भदौरिया हबीबगंज, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग, अनिल बाजपेयी को कमलानगर,

विजय सिसौदिया को कोहेफिजा, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद, जहीर खान को गौतमनगर थाने, उमेश यादव श्यामला हिल्स थाना प्रभारी बनाया गया है। इनमें कई टीआई सालों से एक ही थाने में पदस्थ होने की वजह से उनका स्थांतरण किया गया है।

You may have missed