Miraya Vadra : 20 साल की हुई मिराया वाड्रा, पिता रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा बेटी के लिए लंबा-चौड़ा कैप्शन
नई दिल्ली, नवप्रदेश। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा साइलेंट (Miraya Vadra) रहती हैं। वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती।
ठीक इसी तरह उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी हैं, जो अपनी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात करना पंसद नहीं करते हैं। लेकिन आज रॉबर्ट और प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा (Miraya Vadra) 20 साल की हो चुकी हैं।
जिनके जन्मदिन पर पिता ने बहुत ही प्यारा कैप्शन अपनी बेटी के लिए लिखा है और मिराया की बचपन से लेकर अभी तक बहुत सारी फोटोज़ उन्होने इंस्टाग्राम (Miraya Vadra) पर डाली है।
उन्होने कैप्शन में लिखा कि “मेरी खूबसूरत, प्यारी बेटी मिराया को जन्मदिन की बधाई. 😘😍❤️🤗। तुम 20 साल की हो चुकी हो। तुम्हें देखकर जो पहला शब्द दिमाग में आता है, वो है निडर।’
रॉबर्ट ने लिखा, ‘तुम पूरी तरह से आत्मनिर्भर, हिम्मत ना हारने वाली, सौम्य स्वभाव की और अपने परिवार, दादा-दादी, दोस्तों और सबकी देखभाल करने वाली लड़की हो। तुम हर किसी के साथ दोस्ती और रिश्ते निभाती हो। तुम एक ऐसी पर्यावरण प्रेमी हो जो हर दिन सीखने, सहेजने और बनाने में भरोसा रखती है।’
‘मुझे तुम पर बहुत गर्व है. मैं हर तरह से, हर दिन तुम्हारी मदद करने के लिए खड़ा हूं, फिर भी मुझे लगता है कि मैं तुमसे बहुत कुछ सीख सकता हूं. मुझे यकीन है कि यह साल तुम्हारे लिए कई नए अवसर लेकर आया है, जो काफी रोमांचक रहने वाला है।’
‘उम्मीद करता हूं ये तुम्हारा अब तक का सबसे अच्छा साल हो और हमारा प्यार, दोस्ती और बॉन्ड पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाए, माई लव.❤️🎉।