Husband-Wife Reletion :  मां बनने के बाद क्या खतरे में पड़ जाती है सेक्सुअल लाइफ, जानिए एक्सपर्ट की राय

Husband-Wife Reletion :  मां बनने के बाद क्या खतरे में पड़ जाती है सेक्सुअल लाइफ, जानिए एक्सपर्ट की राय

Husband-Wife Reletion,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। क्या बच्चे पैदा होने के बाद पति का इंटरेस्ट महिलाओं से हट जाता है। वे उन पर ध्यान नहीं देते। दोनों की शादीशुदा जिंदगी डिस्टर्ब (Husband-Wife Reletion) होने लगती है। दोनों की सेक्शुअल लाइफ भी खतरे में पड़ जाती है। अगर ये सच है तो जानिए एक्सपर्ट की राय…

एक सर्वे में एक्सपर्ट के अनुसार, पति-पत्नी के बीच शारीरिक अंतरंगता विवाह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शादी के शुरूआती दिनों में तो कपल्स के बीच सब कुछ परफेक्ट (Husband-Wife Reletion) रहता है, लेकिन कुछ सालों बाद जब जिम्मेदारियां आती हैं, तो रिश्ते से धीरे-धीरे फिजिकल इंटिमेसी खत्म होने लगती है।

आपकी शादी में भी इस कमी को साफ देखा जा सकता है। मैं समझती हूं कि बच्चे के इस दुनिया में आने के बाद आप पूरी तरह उसमें बिजी हो गईं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप अपने पति पर ध्यान (Husband-Wife Reletion) देना ही बंद कर दें।

जैसा कि अपने बेबी को जब आप ब्रेस्ट फीडिंग कराती हैं, तो आपके पति को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। इस एक वजह से आपने बच्चे को स्तनपान करना भी बंद कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी वह आपसे दूर रहन के कारण ढूंढ रहा है। ऐसे में मैं केवल आपसे एक सवाल पूछना चाहती हूं कि क्या आपने इस बारे में उनसे बात की है? क्या आपने उन्हें बताया है कि आप कैसा महसूस कर रही हैं?

बच्चे के आ जाने के बाद आपके लिए इस तरह की सिचुएशन का सामना करना बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। लेकिन मुझे लगता है कि आपको एक बार अपने पति से बात करनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि वह कहां गलत कर रहे हैं। मैं ऐसा करने के लिए इसलिए भी कह रही हूं क्योंकि इस स्थिति से बहुत से कपल्स गुजरते हैं। यह एक ऐसी समस्या है, जो बात करने से भी हल की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *