The Bus Overturned : हॉस्टल जा रही नर्सिंग छात्राओं से भरी बस खेत में पलटी, 20 छात्राएं घायल
जगदलपुर, नवप्रदेश। जगदलपुर में नाइट शिफ्ट करके हॉस्टल वापस लौट रहीं नर्सिंग छात्राओं से भरी बस सड़क किनारे खेत में पलट (The Bus Overturned) गई है। इस हादसे में करीब 15 से 20 छात्राएं घायल हुई हैं। सभी छात्राओं को जगदलपुर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती (The Bus Overturned) करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से 30 छात्राएं बैठी थीं, जो डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से नाइट शिफ्ट पूरी कर खमार गांव नर्सिंग हॉस्टल लौट रहीं थीं। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर-ओडिशा मुख्यमार्ग पर स्थित एक ढाबा के पास हादसा (The Bus Overturned) हुआ है। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से मुर्गियों से भरी एक पिकअप आ रही थी, जिसकी रफ्तार काफी ज्यादा थी। टर्निंग पॉइंट में पिकअप को बचाने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में चालक समेत बस में सवार छात्राएं घायल हुई हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही नगरनार थाना के जवान मौके पर पहुंचे। जिन्होंने एंबुलेंस से सभी घायलों को महारानी अस्पताल भिजवाया है। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो सभी घायलों की स्थित अभी ठीक हैं। हाथ, पैर, सिर में चोट आई हैं। जिनका उपचार चल रहा है।