Summer Class : चिरमिरी में निशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू

Summer Class : चिरमिरी में निशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू

Summer Class : Free Spoken English Course Started in Chirmiri

Summer Class

चिरमिरी/नवप्रदेश। Summer Class : अंचल के बच्चों में इंग्लिश के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से निशुल्क स्पोकन इंग्लिश समर क्लास का आयोजन चिरमिरी के डोमन हिल वार्ड क्रमांक 35 शिशु शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में आज 7 जून से प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक किया जा रहा है।

संचालनकर्ता (Summer Class) संजय चौहान ने बताया कि प्राचार्य आरपी चौहान, शिक्षक आरएन शर्मा एवं मोहन बंजारे के सहयोग से यह क्लास प्रारंभ होने जा रही है। यह क्लास पूर्णत: निशुल्क है इसलिए क्षेत्र के समस्त अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे अपने बच्चों के समग्र विकास एवं इंग्लिश को मजबूत करने हेतु ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को क्लास में भेंजे। 

You may have missed