Tongraj Baba : राजा अन्नमदेव ने की थी टोंगराज बाबा की स्थापना
अंतागढ़, नवप्रदेश। भेंट-मुलाकातhttps://navpradesh.com/bhent-mulakat-14/ (Tongraj Baba) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अंतागढ़ विधानसभा के पोडगांव ग्राम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अंतागढ़ परगना के सिपाही माने जाने वाले टोंगराज बाबा के मंदिर के नए स्वरूप को जनता को समर्पित किया।
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार जगदलपुर के प्रथम राजा अन्नमदेव के द्वारा अपने राज्य के अंतिम छोर पर बसे अंतागढ़ विधानसभा के पोडग़ांव में राज्य की सरहद की रक्षा के लिए टोंगराज बाबा की प्रतिमा (Tongraj Baba) को स्थापित करवाया गया था।
मंदिर के लोकार्पण पर मां दंतेश्वरी के अंगरक्षक माने जाने वाले देवताओं को भी टोंगराज बाबा के मंदिर में लाया गया था, इसमें क्षेत्र के प्रमुख देव माने जाने वाले कोसर्रा डोकरा बाबा एवं अन्य रक्षक अंतागढ़ (Tongraj Baba) की देवता देवली दाई,
नयापारा के चूंगा बाबा की भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना की और ग्राम की रक्षा की कामना देवी देवताओं से की। इस अवसर पर देवगुड़ी परिसर में मुख्यमंत्री ने कदंब के पौधे का रोपण भी किया।