ED Summons : सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED का समन, इस दिन होगी पूछताछ
नई दिल्ली, नवप्रदेश। कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस (ED Summons) मिला है। ED का ये नोटिस नेशनल हेराल्ड केस में मिला है।
ED ने 8 जून को सोनिया गांधी को दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये जानकारी कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (ED Summons) करके दी है। साथ ही उन्होने कहा है कि सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे लोग इस नोटिस से डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं और सीना ठोक कर लड़ेंगे। सिंघवी ने कहा कि 8 जून को सोनिया पूछताछ में शामिल होंगी।
सिंघवी ने कहा, ‘ईडी ने 8 जून को राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया इस पूछताछ में जरूर शामिल (ED Summons) होंगी।
राहुल फिलहाल विदेश गए हैं। अगर वह तबतक वापस आ गए तो जाएंगे। वरना ईडी से और वक्त मांगा जाएगा।