Crime Graph Increased in Raipur : 4 महीने में 19 हत्याएं...रोजाना हो रही 30% आपराधिक घटनाएं

Crime Graph Increased in Raipur : 4 महीने में 19 हत्याएं…रोजाना हो रही 30% आपराधिक घटनाएं

Crime Graph Increased in Raipur 19 murders in 4 months...30% criminal incidents happening daily

Crime Graph Increased in Raipur

रायपुर/नवप्रदेश। Crime Graph Increased in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन-ब-दिन बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 4 महीने में 19 हत्याएं हुई हैं यानी हर महीने औसतन 1 व्यक्ति की हत्या हुई है। वहीं जिले में प्रतिदिन औसतन 30% आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इससे यह बात तो तय है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है। पुलिस को न केवल अपनी कार्रवाई में तेजी लानी होगी, बल्कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा भी देनी होगी, तभी इस पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है।

पिछले चार माह यानी जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 19 हत्या और 664 चोरियां हुई है। आपराधिक आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल 3648 घटनाएं हुए है। इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शहर में वारदात को अंजाम देने वाले कई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

हत्या और चोरी की वारदात बनी चुनौती

रायपुर में (Crime Graph Increased in Raipur) हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती है। आंकड़ों के अनुसार रायपुर जिले में बीते 4 माह में हत्या की 19 वारदात, लूट की 26, चोरी की 664 और धोखाधड़ी की 144 घटनाएं हुई। इनके अलावा महिला संबंधी अपराधों में भी इजाफा हुआ है। राहत की बात यह है कि मार्च की अपेक्षा अप्रैल में क्राइम का ग्राफ गिरा है। मार्च में 1030 घटनाएं हुई थी। अप्रैल में 957 केस दर्ज हुए।

देवपुरी डकैती के मामले में पुलिस के हाथ खाली

टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी में पति-पत्नी को बंधक बनाकर 12 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया गया था। घटना 3 अप्रैल रात की है। नकाबपोश डकैतों ने घर में घुसकर व्यापारी और उसकी पत्नी को बंधक बनाया। घर में रखे सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। साथ में दोपहिया वाहन तक चुरा ले गए। एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस चोरी की गाड़ी तक को नहीं खोज पाई है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। कई राज्यों में टीमें भी रवाना की गई, लेकिन पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

रायपुर में जनवरी से 30 अप्रैल तक अपराध के आंकड़े

हत्या – 19

हत्या का प्रयास – 43

दुष्कर्म – 87

अपहरण – 165

डकैती – 2

लूट – 26

नकबजनी – 213

चोरी – 664

बलवा – 28

अमानत में खयानत – 9

धोखाधड़ी – 144

आगजनी – 13

यौन उत्पीड़न – 61

प्रताड़ना – 19

रायपुर (Crime Graph Increased in Raipur) ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि, पुलिस लगातार अपराधों के मामलों में कार्रवाई कर रही है। कुछ बड़े मामलों में पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। हमारी साइबर टीम भी आरोपियों की तफ्तीश में लगी हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *