National Power Lifting : 3 महिला पावर लिफ्टर ने विभिन्न श्रेणियों में जीते पदक |

National Power Lifting : 3 महिला पावर लिफ्टर ने विभिन्न श्रेणियों में जीते पदक

National Power Lifting: 3 women power lifters won medals in different categories

National Power Lifting

रायपुर/नवप्रदेश। National Power Lifting : कोलकाता में 22 से 27 मई तक आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप में ताम्रकर जिम रायपुर की तीन महिला पावर लिफ्टर ने अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में छग को टीम चैंपियन शिप का खिताब दिलाने में इन महिलाओं का काफी योगदान रहा। ताम्रकार जीम के कोच माणिक ताम्रकार ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के हैवी वेट में प्रिया धीवर को सिल्वर मेडल जूनियर वर्ग लाइट वेट में दिशा पटेल को सिल्वर और सीनियर वर्ग में मति मंजू पटेल को कास्य पदक से संतोष करना प़डा।

इस अवसर पर (National Power Lifting) रायपुर जिला बॉडी के पदाधिकारी शिव मोहन शुक्ला हरि वल्लभ अग्रवाल हेमंत परमाले कुंदन ठाकुर खिलेस्वर वर्मा चंदू साहू निर्मल भारती ईश्वर सोनकर दयानन्द सोनकर के साथ रायपुर जिला जीम एसोसियेशन के सचिव पोषण बांधे उपाध्यक्ष जितेन्द्र देवांगन सह सचिव जालंधर नाग कोषाध्यक्ष डॉ रोहन सोनकर एवं यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड डायरेक्टर रविन्द्र मिश्रा समेत रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर आने पर सम्मानित करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *