Domestic Violence Victim Husband : ‘मुझे मेरी बीवी से बचाएं My Lord’!
भिवाड़ी/नवप्रदेश। Domestic Violence Victim Husband : आमतौर पर देखा जाता है कि पति द्वारा बेदम पीटे जाने के बाद पत्नी न्यायलय की शरणागत लेती है, लेकिन राजस्थान में इसके विपरीत पत्नी द्वारा प्रताड़ित पति ने अदालत में शरण ली। यह मामला राजस्थान के अलवर जिले का है, जहां पति अपनी पत्नी के हाथों सिर्फ इसलिए मार खाती है, क्योंकि वह एक शिक्षक है और अगर वह भी मारपीट करेगा तो उनके विद्यार्थों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए उन्होंने सबूतों के साथ कानून की शरण ली।
कोर्ट में पेश किया बर्बरता का सबूत
सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने भिवाड़ी न्यायालय से न्याय में गुहार लगाई। अपने लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई तो कोर्ट ने उसकी बेहतरी में पुलिस को आदेश जारी किया। कोर्ट में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के जरिेए पत्नी की बर्बरता का सबूत पेश किया। उनके मुताबिक पत्नी रोज उनको मारती पीटती है और ये सिलसिला पिछले एक साल से लगातार जारी है। पहले उन्होंने लोक लाज के डर से इसे जाहिर नहीं किया लेकिन दिनोंदिन बढ़ती ज्यादती से वो इतना आजिज आ गए कि उन्होंने कानून की शरण में जाने का फैसला लिया।दम्पती का 8 साल का बेटा भी है।
9 साल पहले हुई शादी
अजीत सिंह ने 9 साल पहले हरियाणा के सोनीपत की सुमन से प्रेम विवाह (Domestic Violence Victim Husband) किया था। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन समय के साथ परिस्थितियां बदलीं और सुमन के अत्याचार का दौर शुरू हो गया। फुटेज में भी देखा गया कि पत्नी शिक्षक पति को दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है। पहले वो उस पर क्रिकेट बैट से हमला कर रही है फिर वो पानी की बोतल उठाकर फेंक रही है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दम्पती का सहमा बच्चा भी पिता के बचाव में खड़ा दिखता है। गुस्से में लाल महिला कुछ कहती दिखती है और थोड़ी देर में बच्चा वहां से भाग कर जाता है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी तवे से भी उस पर कई बार प्रहार कर चुकी है। कथित तौर पर उसके हाथ में जो भी चीज आती है वो बिना सोचे समझे दे मारती है।
और खराब सीसीटीवी ने खोल दिया राज!
सिंह कहते हैं कि वो कई बार जख्मी हुए हैं। अपना दर्द उन्होंने छुपाने की कोशिश हमेशा की है। लोक लाज के डर से उन्होंने इधर उधर इलाज करा समय भी काटा है। आरोप है कि अक्सर वो लोहे के औजार से उन्हें बेरहमी से पीटती आई है। घर में लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब था। एक दिन जब प्रिंसिपल साहब ने जांचा तो पाया कि पूरी वारदात उसमें रिकॉर्ड हो गई है, फिर अजीत ने उसे अपने कब्जे में कर लिया और घटना के सारे सबूत तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिए।
मैं शिक्षक हूं बर्दाश्त नहीं कर पाया
अजीत सिंह कहते हैं कि वो एक अध्यापक हैं। अध्यापक अगर महिला पर हाथ उठाए और कानून को हाथ में ले तो ये भारतीय संस्कृति और उनके ओहदे के खिलाफ है। अगर उनके छात्र-छात्राओं तक ये बात जाती तो उन पर नकारात्मक असर पड़ता। बस इसी गरिमा को बनाए रखने के लिए उन्होंने बीवी की ज्यादती बर्दाश्त की। पत्नी की मार का असर अजीत सिंह की मनस्थिति पर भी पड़ा है। मानसिक तौर पर भी वो काफी कमजोर हो गए हैं। हालात ये है कि वो कई बात कहते कहते भूल जाते हैं। कई बार वो अपने स्टाफ तक का नाम याद नहीं कर पाते हैं।
आदेश ने दिए सुरक्षा के आदेश
न्यायालय की तरफ से प्रिंसिपल (Domestic Violence Victim Husband) को सुरक्षा दिए जाने के आदेश हो चुके हैं। पुलिस न्यायालय की पेश की गई 202 की रिपोर्ट की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि न्यायालय से उनको 202 की जांच के आदेश मिले हैं। अभी फिलहाल पुलिस आरोपी का बयान लेकर कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कर रही है।