Sheena Bora Hatyakand : इन्द्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये बड़ी राहत, 8 साल बाद सुनाया ये फैसला

Sheena Bora Hatyakand : इन्द्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये बड़ी राहत, 8 साल बाद सुनाया ये फैसला

Sheena Bora Hatyakand,

नई दिल्ली, नवप्रदेश : शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Hatyakand) मामले में दोषी इन्द्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी रहत दे दी है. इन्द्राणी मुखर्जी ने अपने ड्राइवर और पूर्व पति के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद बेटी का शव जंगल में जला दिया था. इन्द्राणी मुखर्जी 2015 से जेल में सजा काट रही थी.लेकि नाज सप्रेम कोर्ट ने इन्द्राणी मुखर्जी को बड़ी रहत दी है.

साजिश में पीटर मुखर्जी भी थे शामिल

हत्या की इस साजिश का हिस्सा होने के आरोप में पूर्व मीडिया उद्योगपति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पीटर मुखर्जी को फरवरी 2020 में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। शीना बोरा केस (Sheena Bora Hatyakand) जेल में बंद रहने के दौरान ही पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी मुखर्जी से तलाक ले लिया।

सुप्रीम कोर्ट ने दी 8 साल बाद जमानत

शीना बोरा (Sheena Bora Hatyakand) हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज जमानत दे दी है । इंद्राणी पर अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप है। वे लंबे अर्से से जेल में बंद हैं।

बेटी को मरने की माँ की खतरनाक साजिश

पुलिस के मुताबिक, इंद्राणी और शीना के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, शीना बोरा इंद्राणी के पहले पति की संतान थी, इंद्राणी शीना के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। इंद्राणी ने शीना को मारने के लिए अपने ड्राइवर के साथ साजिश रची। 2 मई 2012 में  इंद्राणी ने शीना को बांद्रा में मिलने के लिए बुलाया। फिर उसे कार में बैठाया।  

कार में ड्राइवर श्याम राय के अलावा एक शख्स और थाय़  इसके बाद कार में ही शीना की गला दबा कर हत्या कर दी गई। इंद्राणी ने ड्राइवर मनोहर राय को लाश ठिकाना लगाने को कहा। ड्राइवर राय लाश को मुंबई से 100 किलोमीटर दूर रायगढ़ के जंगल में लेकर पहुंचा। पहले तो उसने जलाने की कोशिश की, लेकिन फिर बाद में उसे दफना दिया। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *