NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार

NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार

CBI arrests Anand Subramaniam, advisor to former NSE chief Chitra Ramakrishna,

anand subramanian arrests

-स्टॉक मार्केट के अनुभव के बिना सीओओ के रूप में नियुक्त किया

मुंबई। anand subramanian arrests: स्टॉक मार्केट के अनुभव के बिना, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व अध्यक्ष चित्रा रामकृष्ण ने आनंद सुब्रमण्यम को एनएसई के सीओओ के रूप में नियुक्त किया है। इसके अलावा सुब्रमण्यम की सालाना सैलरी 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 करोड़ 21 लाख रुपये कर दी गई।

सेबी की जांच में सामने आया था कि चित्रा ने एक साधु की सलाह पर कई फैसले लिए। इस बीच सीबीआई ने अब आनंद सुब्रमण्यम को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के हवाले से बताया कि आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था। इस बीच एनएसई को-लोकेशन घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। इस घोटाले में यह पहली गिरफ्तारी है। आनंद सुब्रमण्यम को गुरुवार देर रात उनके चेन्नई स्थित घर से गिरफ्तार किया गया।

बड़ी संख्या में शेयर बेचना

साधु के निर्देश पर शेयर बाजार में फैसला लेने वाली एनएसई की पूर्व अध्यक्ष चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ सेबी की कार्रवाई से कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में एनएसई के शेयर बिक चुके थे। एनएसई के शेयर ट्रांसफर डेटा में यह जानकारी सामने आई थी, जिस पर अधिकारियों को शक है कि यह एक बड़ा घोटाला है।

एनएसई की वेबसाइट के मुताबिक एनएसई पर 209 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से लगभग एक तिहाई विदेशी शेयरधारकों से जुड़े हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इन विदेशी शेयरधारकों ने शेयरधारकों को एनएसई के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों ने कुल 11.61 लाख शेयर क्रमश: 1,650 रुपये और 2,800 रुपये पर बेचे। इसके सीधे कई अरब डॉलर के घोटाले से जुड़े होने का संदेह है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *