इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ”लिटिल ब्वॉय” फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड से सम्मानित
शिराज हेनरी को बेस्ट क्रीम स्क्रीन प्ले एंड डायलॉग राइटर का अवार्ड
मुंबई। little boy movie: विनर ऑफ बेस्ट डायरेक्टर, अवॉर्ड बेस्ट मूवी अवॉर्ड, बेस्ट स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग राइटर अवॉर्ड, फिल्म लिटिल ब्वॉय को हाल में ही एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लिटिल ब्वॉय फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह दोनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 फरवरी को दार्जिलिंग सिलीगुड़ी में संचालित किए गए। लिटिल ब्वॉय मूवी के राइटर और डायरेक्टर हैं शिराज हेनरी जो भिलाई छत्तीसगढ़ से है पर बॉलीवुड में इनको 17 साल हो चुके हैं। इनकी पहली फिल्म थी द डार्क सीक्रेट ऑफ टोनी।
उसके बाद इन्होंने बी वांट द थर्ड काइंड फिल्म का निर्देशन किया। इस फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में काफी सराहा गया। हाल में ही मुंबई के एमआईएफएफ मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मैं शिराज हेनरी को बेस्ट क्रीम स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग राइटर का अवार्ड भी मिल चुका है।
यह तीन अवार्ड के अलावा इनकी फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन का स्टेटस पा चुकी है. लिटिल बॉय फिल्म में चार बेहतरीन गाने हैं जिससे सोनू निगम आस्किंग देव नेगी केडी एमडी ने गाया है। फिल्म के निर्माता है यूमलाम अचूंग और रूबीका चांकिगा सीमा।
लिटिल बॉय फिल्म पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म है जो पूर्णता हिमाचल प्रदेश में फिल्माई गई है। रूबीका चांकिगा सीमा जो नागालैंड से है वह उत्तर पूर्वी टैलेंट को अपनी हर फिल्म में ब्रेक देती हैं और प्रमोट करती हैं। लिटिल बॉयज फिल्म अरुणाचल प्रदेश के एटा नगर के एक शख्सियत की कहानी है।
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और अरुणाचल प्रदेश की ही कहानी है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं यजुवेंद्र प्रताप सिंह, रश्मि मिश्रा, शिशिर शर्मा, चूझो जोखोई, रोज लोंगचार, सुशील शर्मा, एहसान खान इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के काफी माने हुए कलाकार इस फिल्म में काम किए हैं।
यह फिल्म थिएटर पर रिलीज हो चुकी है पर कॉविड के चलते पूरे भारत में इसका प्रसारण नहीं हो पाया। निर्देशक सिराज हेनरी ने बताया कि इस फिल्म को अब ओटीटी पर देखा जा सकता है। शिराज हेनरी की इस साल चार से पांचवी फिल्में रिलीज होंगी जो उन्होंने पहले से बना रखी है। इसके अलावा उनका एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी स्टार्ट होने जा रहा है जिसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में की जाएगी। इस साल उनके दो बड़े प्रोजेक्ट स्टार्ट होने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग वह सिक्किम में करने वाले हैं।