रोहित शर्मा भारत के नए टेस्ट कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा…कोहली और पंत को…
-रहाणे, पुजारा, इशांत शर्मा और रिद्धिमान को टेस्ट टीम से बाहर
-विराट कोहली और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज से आराम
नई दिल्ली। Rohit Sharma Test Captain IND vs SL Series: विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद भारत का नया कप्तान कौन है, यह सवाल सभी के मन में था। उस सवाल का जवाब आज क्रिकेट फैंस को मिल गया है।
टी20 और वनडे टीमों के बाद भारतीय टीम की चयन समिति ने आज टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज (Rohit Sharma Test Captain IND vs SL Series) के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। श्रीलंका दौरे के टी20 मैच लखनऊ और धर्मशाला में खेले जाएंगे। दो टेस्ट मैच मोहाली और बेंगलुरू में खेले जाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। रोहित शर्मा के नाम की आधिकारिक तौर पर टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में घोषणा की गई। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।
रिद्धिमान साहा और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा को भी स्टैंड-बाय विकेटकीपर के रूप में टीम से बाहर कर दिया गया। इस सीरीज के जरिए टीम में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो रही है और विकेटकीपर केएस भरत, गेंदबाज सौरभ कुमार और बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को मौका दिया गया है।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, रवि अश्विन (फिटनेस के आधार पर निर्णय)।