एमेज़ॉन ने प्रोपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर सीजऩ-2 बाजार में, निर्यात बढ़ाना और भारत में वैश्विक ब्रांड्स का निर्माण है उद्देश्य...

एमेज़ॉन ने प्रोपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर सीजऩ-2 बाजार में, निर्यात बढ़ाना और भारत में वैश्विक ब्रांड्स का निर्माण है उद्देश्य…

Amazon launches Propel Startup Accelerator Season 2 in the market, aims to increase exports and build global brands in India

Amazon India

Amazon India: एमेज़ॉन इंडिया ने ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर के दूसरे सीजऩ के लॉन्च की घोषणा की। यह अभियान उभरते हुए भारतीय ब्रांड एवं स्टार्टअप्स को पूरी दुनिया में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए समर्पित सहयोग देने के लिए डिज़ाईन किया गया है।

स्टार्टअप एक्सलरेटर कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स स्पेस में शुरुआती चरण स्टार्टअप्स को सहयोग करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि वो एमेज़ॉन ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम की मदद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश कर भारत के ग्लोबल ब्रांड्स का निर्माण कर सकें। इसमें भाग लेने वाले स्टार्टअप्स को एमेज़ॉन से 100,000 डॉलर की पूर्णत: ईक्विटी-फ्री ग्रांट जीतने का मौका मिलेगा तथा उन्हें 10,000 डॉलर मूल्य के मुफ्त एडब्लूएस क्रेडिट मिलेंगे।

यह प्रोग्राम स्टार्टअप्स को पार्टनर वीसी फम्र्स- एक्सेल, डीएसजी कंज़्यूमर पार्टनर्स, फायरसाईड वेंचर्स एवं सिकोइया कैपिटल इंडिया को अपने व्यवसायिक प्रस्तावों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। लोकप्रिय बॉलिवुड अभिनेता एवं एंजेल निवेशक, कुणाल कपूर इस प्रोग्राम में मेंटर के रूप में शामिल हो गए हैं।

अमित अग्रवाल, एसवीपी – इंडिया एवं इमर्जिंग मार्केट्स, एमेज़ॉन के अनुसार

 ‘‘ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल एक्सलरेटर उभरती हुई कंपनियों को अपने व्यवसायिक प्रस्ताव को जीवंत करने एवं भारत में विश्वस्तर पर लोकप्रिय ब्रांड्स का निर्माण करने का अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी के एक समृद्ध स्टार्टअप परिवेश का निर्माण करने तथा स्टार्टअप्स को भारत की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाने के उद्देश्य के अनुरूप है।

प्रोग्राम के पहले सीजऩ में हमें बेहतरीन विचार, उत्साह एवं उद्यमशीलता की भावना देखने को मिले, और हम अब सीजऩ 2 प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। यह निर्यात को हर आकार के व्यवसाय के लिए आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। हम 2025 तक भारत से ई-कॉमर्स निर्यात में 10 बिलियन डॉलर का व्यवसाय संभव बनाना चाहते हैं।’’

स्टार्टअप एक्सलरेटर के तहत, एमेज़ॉन ने एक मेंटरशिप बोर्ड का गठन किया है, जिसमें भारत एवं विश्व से एमेज़ॉन लीडर्स, वीसी पार्टनर्स एवं उद्योग के अन्य लीडर्स शामिल हैं, जो उभरते ब्रांडों के साथ जुड़ेंगे और उन्हें अनुरूप संसाधन,1:1 मेंटरशिप एवं विश्व में मांग की संरचना पर कार्यशालाएं तथा ईकॉमर्स द्वारा सफल निर्यात व्यवसाय स्थापित करने की जानकारी प्रदान करेंगे।

पहले सीजऩ की विजेता, मेघना नारायण, को-फाउंडर, स्लर्प फार्म ने कहा, ‘‘विश्व के बाजारों में विस्तार करने के मिशन के साथ हमने एमेज़ॉन पर कुछ साल पहले स्लर्पफार्म शुरू किया। हम पूरी दुनिया में माताओं को सेवाएं देते हैं और उन्हें अपने बच्चों को पोषणयुक्त भोजन देने में मदद करते हैं, जो बहुत तेजी एवं आसानी से बनाया जा सकता है।

एमेज़ॉन ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल स्टार्टअप एक्सलरेटर ने पिछले साल हमारी सफलता में मुख्य भूमिका निभाई और हमें एक स्थायी व्यवसायिक मॉडल स्थापित करने में मदद की, जिससे ब्रांड के मूल्य प्रस्ताव और पूरी दुनिया के बाजारों में दृश्यता बढ़े। आज हम अमेरिका और यूके के बाजारों में अपने काम का विस्तार कर चुके हैं और सेल्स में हमें 100 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि मिल रही है। हमें विश्वास है कि सीजऩ 2 ग्लोबल बाजारों में प्रतिभागी स्टार्टअप्स की सफलता सुनिश्चित करने में मुख्य भूमिका निभाएगा।’’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *