जिला अध्यक्षों को पुनिया का मंत्र, विकास की गाथा से कराये आम जनता को अवगत |

जिला अध्यक्षों को पुनिया का मंत्र, विकास की गाथा से कराये आम जनता को अवगत

Punia's mantra to district presidents, make the general public aware of the story of development

Puniya Meet

रायपुर/नवप्रदेश। Puniya Meet : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ सोमवार को प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की मैराथन बैठक ली। लगभग 3 घंटे तक चली इस बैठक में जिला अध्यक्षों ने अपनी-अपनी समस्याओं को संगठन के सामने रखा।

जिला अध्यक्षों को पुनिया ने मंत्र देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और सरकार की योजना दो ऐसे हथियार हैं, जो हमें जनता के और करीब ले जाएंगे। इन्हीं के बदौलत हमने नगरी निकाय चुनाव में जनता का विश्वास जीता है। अब आगामी विधासभा चुनाव की तैयारी के लिए भी पदाधिकारी अभी से ही कमर कास लें ताकि 2023 में फिर से कांग्रेस सत्ता में काबिज हो सके हो सके।

बैठक के बाद प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सभी जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने जिलों में कांग्रेस की सदस्यता अभियान, बूथ कमेटियों को बनाना और राजीव भवन निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पुनिया ने कहा कि बैठक में संगठन को किस प्रकार से और अधिक मजबूत किया जाए इस पर गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौतियों से निपटने के लिए आम मतदाताओं को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देने जिला अध्यक्षों को कहा गया है।

पुनिया ने कहा कि बैकुंठपुर में क्रॉस वोटिंग को लेकर कमेटी बनाई गई है,जो 1 सप्ताह के भीतर अपना रिपोर्ट पीसीसी चीफ को सौंपेंगे। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा चाहे वह जितना भी बड़ा पदाधिकारी हो उस पर कार्रवाई होना तय है।

पुनिया ने देशभर में बढ़ रही महंगाई को आज के समय की सबसे बड़ी समस्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई तभी खत्म हो पाएगा जब केंद्र में भाजपा की सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच महंगाई को लेकर कांग्रेस के द्वारा जन जागरण किया जाएगा, जो अनवरत जारी रहेगा।

सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ जिलों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ जिले अभी भी पीछे हैं। हालांकि जिला अध्यक्षों ने संगठन से वादा किया है कि 15 दिन के भीतर ही सदस्य्ता अभियान को पूर्ण कर लिया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *