श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस बस पर फायरिंग में 2 जवान शहीद, 14 घायल
नई दिल्ली। Terrorist Attack in Shrinagar : श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं और 14 जवान घायल हो गए हैं। यह हमला पंथा चौक पर जेवन इलाके में जवानों से भरी बस को आतंकियों ने निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं और कम से कम 12 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीदों में एक सब इंस्पेक्टर और एक सेलेक्शन ग्रेड ऑफिसर शामिल हैं।
श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके जेवान इलाके में सोमवार को जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल (Terrorist Attack in Shrinagar)की 9वीं बटालियन की बस पर फायरिंग हुई। जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की बस पर तीन तरफ से हमला किया गया। आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे। सबसे बड़ी बात ये है कि बस बुलेटप्रूफ नहीं थी और जवानों के पास हथियार भी नहीं थे। इसलिए जवाबी फायरिंग भी नहीं हो पाई।
आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी (Terrorist Attack in Shrinagar)में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। ज़ेवान का घटनास्थल जम्मू-कश्मीर पुलिस का मुख्यालय है। इससे पहले श्रीनगर के रंगरेट इलाके में बडगाम में भारतीय वायु सेना स्टेशन के पास एक ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। माना जा रहा है की ये हमला उसीका बदला हो सकता है। हालांकि अभी तक कोई आतंकी संगठन ने हमले की जवाबदारी नहीं लिया है।
ये जवान बस में थे सवार-
- एएसआई गुलाम हसन – नंबर 861250
- कांस्टेबल सज्जाद अहमद – नंबर 641एपी9
- कांस्टेबल रमीज अहमद – नंबर 734 एपी9
- कांस्टेबल बिशंबर दास – नंबर 129 एपी9
- एसजीसीटी संजय कुमार – नंबर 458 एपी9
- एसजीसीटी विकास शर्मा – नंबर 557 एपी9
- कांस्टेबलअब्दुल मजीद – नंबर 399 एपी9
- कांस्टेबल मुदासिर अहमद – नंबर 301 एपी9
- कांस्टेबल रवि कांत नंबर – 719 एपी9
- कांस्टेबल शौकत अली – नंबर 434 एपी9
- कांस्टेबल अर्शीद मोहम्मद – नंबर 518 एपी9
- एसजीसीटी सफीक अली – नंबर 782 एपी9
- कांस्टेबल सतवीर शर्मा – नंबर 657 एपी9
- कांस्टेबल आदिल अली – नंबर 432 एपी9