CM House के सामने अनशन करेंगे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम, EOW पर उठाये सवाल |

CM House के सामने अनशन करेंगे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम, EOW पर उठाये सवाल

Former Home Minister Nanki Ram will fast in front of CM House, questions raised on EOW

CM House

रायपुर/नवप्रदेश। CM House : रामपुर क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ईओडब्ल्यू पर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। ईओडब्ल्यू में इनकी सुनावाई नहीं होने के कारण सीएम हाउस के सामने ही अनशन पर बैठने का फैसला उन्होंने लिया है।

ननकी राम कंवर ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर ईओडब्ल्यू रायपुर में देवेन्द्र पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर और अन्य के विरूद्ध प्रारंभिक जांच दर्ज होने की जानकारी दी है। कँवर (CM House) की माने तो बीते 10 वर्षों से यह मामला लंबित है, लेकिन अब तक प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ननकी राम ने बताया है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा रिट याचिका में पारित आदेश के परिपालन मे देवेन्द्र पाण्डेय और अन्य के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की गई थी। जिसमे गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितता की पुष्टि भी हुई है लेकिन 2015 में जाँच रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

15 दिन का दिया समय

विधायक कंवर ने अपने ज्ञापन में मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि को-आपरेटिव बैंक बिलासपुर को डूबाने वाले भ्रष्टाचार के आरोपियों पर 15 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सीएम हाउस (CM House) के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मुख्य सचिव को प्रकरण की जाँच रिपोर्ट सहित विभिन्न आदेशों की छायाप्रति भी भेजी गई है।

साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजकर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि शिकायत की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *