Video:झंडे को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, पथराव के बाद धारा 144 लागू |

Video:झंडे को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, पथराव के बाद धारा 144 लागू

There was a fierce dispute between the two parties regarding the flag, Section 144 was imposed after stone pelting

Flag Dispute

कवर्धा/नवप्रदेश। Flag Dispute : कवर्धा शहर के देवारपारा में निवासरत दोनों पक्षों में झंडे को लेकर आज विवाद हुआ। दोनों ही पक्ष त्यौहार से पहले शहर में अपने-अपने धार्मिक चिन्हों के प्रतीक के साथ-साथ सजावट कर रहे थे। मगर अशांति फैलाने वाले कुछ उपद्रवियों के कारण माहौल ख़राब हो गया और एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक लोहारा नाका चौक पर बने डिवाइडर पर लगे झंडे पर हक की लड़ाई शुरू हो गई हैं। झंडे पर हक जात्ताते हुए दो पक्षों के सैकड़ों लोग आपस में भीड़ गए। पहले झंडे (Flag Dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। ये विवाद इतना बढ़ गया कि थाने के पास ही पथराव की स्थिति निर्मित हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस बल दोनों पक्षों को समझाने लगी हुई थी,लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था।

There was a fierce dispute between the two parties regarding the flag, Section 144 was imposed after stone pelting
Flag Dispute

मामला कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट तक शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षो के लोग लहूलुहान भी हुए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

घटना की सूचना के तत्काल बाद थाना प्रभारी तत्काल टीम के साथ पहुंचे। उनसे भी बात नही बनी तो मामले की जानकारी उन्होंने अपने बड़े अधिकायियों को दी। समझाइश के बाद तब लोग नहीं माने तब माहौल (Flag Dispute) बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर हल्की लाठी चार्ज भी करना पड़ा। जिसके बाद लोग भाग खड़े हुए। अब पूरा शहर पुलिस में छावनी तब्दील हो गई है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और दंगाइयों को समझाइश देकर मौके से हटाया गया है।

कबीरधाम जिले में यह पहला मामला नहीं है जब दो पक्षों में लड़ाई हुआ हो। इससे पहले भी कवर्धा के आलाल चौक में ऐसी स्थिति निर्मित हो चुकी है। कबीरधाम जिले में बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कवर्धा के अंतर्गत संचालित दुकानों को बंद करा दिया है। वहीं पुलिस हालात नियंत्रण में होने की बात कह रही है। जिला प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *