Ayushman Card च्वाइस सेंटरों में 30 सितंबर तक बनाए जाएंगे
अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर किया जा सकता है संपर्क
रायपुर/नवप्रदेश। Ayushman Card : ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान 2.0 के तहत रायपुर जिले के समस्त विकासखण्डों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित च्वाइस सेंटरों में योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य नि:शुल्क 30 सितम्बर तक किया जा रहा हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये एवं शेष पात्र परिवारों को डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार तक का लाभ मिल सकेगा।
योजना के तहत ऐसे परिवार पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत आपके द्वार आयुष्मान अभियान 2.0 के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 हैं।
आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जावेगा। अत: परिवार के समस्त सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के निजी चॉईस सेंटर में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यलय मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी रायपुर में प्राप्त किया जा सकता है।
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें।