जहरीला करैत सांप खाने से शराबियों की हालत बिगड़ी, कारण जानेंगे तो…. |

जहरीला करैत सांप खाने से शराबियों की हालत बिगड़ी, कारण जानेंगे तो….

The condition of alcoholics worsened by eating poisonous krait snake, if you know the reason….

Snake Eaten

कोरबा/नवप्रदेश। Snake Eaten : शराब के नशे में इंसान अपना होश खो बैठता है। ऐसा ही छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक ऐसा मामला सामने आया है। शराब के नशे में धूत दो युवकों ने जहरीला सांप को जलाकर खा लिया। जिसके बाद दोनों युवकों की हालत बिगड़ गई और उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया।

जानकारी के मुताबिक राजू जांगड़े और हितेंद्र आनंद शराब के नशे में मदहोश होकर जब घर लौटे तो आंगन में जहरीला सांप बेलिया करैत मरा हुआ पड़ा मिला। दरअसल बेलिया करैत सांप आनंद के घर में ही निकला था जिसे परिजनों ने मारकर बाड़ी में फेंक दिया था। इस मरे हुए जहरीले सांप को मदहोश राजू और हितेंद्र ने पहले जलाया और खा गए। राजू ने सांप सांप की मुंडी और हितेंद्र ने उसकी पूंछ का हिस्सा खा लिया। जिसके कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में भर्ती राजू की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इलाज के दौरान सांप खाने वाले एक युवक हितेंद्र से सांप खाने (Snake Eaten) के कारण पूछा गया तो उसने कहा कि उनकी बस्ती में सांप के काटने से कई लोग मर गए हैं और लोग सांपों से परेशान हैं। इसी गुस्से में जब उन्होंने सांप देखा तो उसे जलाकर खा लिया ताकि वह किसी और को अपना शिकार ना बना सके।

उल्लेखनीय है कि बेलिया करैत सांप बेहद जहरीला सांप माना जाता है। देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। यह भारत के अलावा बांग्लादेश और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में पाया जाता है। यह सांप पतला और काले रंग का होता है और इसके शरीर पर सफेद रंग की धारियां होती हैं। यह सांप छोटे बिना जहर वाले सांपों, चूहों और मेंढक को अपना निवाला बनाता है। बरसात के मौसम में देश के ग्रामीण इलाकों में अक्सर ये सांप देखा जाता है। करैत सांप को ठंडे खून का सांप माना जाता है, इसलिए यह अक्सर लोगों के बिस्तर में घुस जाता है और वहां लोगों को डस लेता है।

वहीँ घटना की सूचना कोतवाली थाना को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाड़ी से सांप (Snake Eaten) के कुछ अवशेष और जली हुई लकड़ी जब्त कर पुलिस ने परिजनों का बयान भी लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *