Constant Complaint : घर-घर पहुंचे MLA, ली मौसमी बीमारियों की जानकारी |

Constant Complaint : घर-घर पहुंचे MLA, ली मौसमी बीमारियों की जानकारी

Constant Complaint: MLA reached door to door, took information about seasonal diseases

Constant Complaint

रायपुर/नवप्रदेश। Constant Complaint : रायपुर पश्चिम विधानसभा के संत रामदास वार्ड 25 एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड 24 में मौसमी बीमारियों की शिकायत मिलने पर क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय संत रामदास वार्ड (Constant Complaint) के कबीर चौक, छोटा रामनगर, साईं मंदिर गली, बोरिंग चौक एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के डोली कुंआ, शीतला पारा, राधाकृष्ण मंदिर क्षेत्र, नूनहा तरिया क्षेत्र और गोपाल नगर में घर-घर पहुंचकर लोगों से मिले।

Constant Complaint: MLA reached door to door, took information about seasonal diseases

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा

विधायक द्वारा वार्डवासियों के प्राथमिक जांच एवं उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य (Constant Complaint) योजना के अंतर्गत विशेष जांच दल एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट सहित स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे क्षेत्रवासी ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके।

विधायक विकास ने बताया बरसात के मौसम आते ही विभिन्न प्रकार के मौसमी बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता हैं, इसी कारण आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के संत रामदास वार्ड एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में निरीक्षण किया गया।

वार्डवासियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लोगों से मिलकर (Constant Complaint) उनका हाल-चाल जाना गया साथ ही जांच एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *