दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सौंदर्यीकरण की दीवार गिरी

दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सौंदर्यीकरण की दीवार गिरी

नवप्रदेश संवाददाता
बैकुंठपुर। एक और जिले के प्रभारी मंत्री जिला खनिज न्यास से स्वीकृत कार्यो की गुडवत्ता की जानकारी ले रहे थे वही दूसरी ओर कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा जिला खनिज न्यास योजना से लगभग 42 लाख की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सौंदर्य करण के लिए कराये गए कार्य का साइड वाल हल्की बारिश में ही धराशाई हो गया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका व जिला स्तर के अधिकारी कार्य की गुडवत्ता को लेकर कितना गंभीर है । मिली जानकारी के अनुसार लगभग 42 लाख की लागत से चिरमिरी स्तिथ इस चौक के आसपास मिट्टी कटाव व चौक के सौंदर्य करण का कार्य नगर पालिक निगम के सौजन्य से ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था जिसमें गुणवत्ता विहीन कार्य होने के कारण चौक के समीप ही निर्मित यह दीवाल धराशाई हो गई ।
वही नगर निगम के अधिकारी जिले के दौरे में आये प्रभारी मंत्री जी को जिला खनिज न्यास योजना से कराये गए कार्यो की जानकारी दे रहे थे जिसमें इस कार्य को भी समलित किया गया था जब कि अब भी नगर निगम चिरमिरी में कई ऐसे पुल और नालों पर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि गुणवत्ता विहीन कार्य है लेकिन नगर पालिक निगम प्रशासन इस धरासाई दीवाल में ठेकेदार पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ रहे है जब कि निर्माण कार्यो की मॉनिटरिंग की जवाब दारी भी निर्माण एजेंसी की है ।
बरसात की पहली हल्की बारिश होने के कारण दीवाल धराशाई हो गई जब के लगातार बारिश होने पर इन निर्माण कार्यो की क्या हॉलत होगी अंदाजा लगाया जा सकता हैं वही नगर निगम चिरमिरी पर जिला खनिज न्यास योजना से हुए कार्य की गुडवत्ता ने कई ऐसे सवालिया निशान भी लगा गई है की आखिर कब तक ऐसे ही कार्य कराया जायेगा और मनचाहे ठेकेदारों के माध्यम से इस तरह से गुणवत्ता को ध्यान न देते हुए लापरवाही पूर्वक कार्य कराया जाएगा जो कि चिंतन का विषय है फिलहाल जिला खनिज न्यास योजना से स्वीकृत यह कार्य लगभग पूर्ण हो चुका था जहा देखना यह होगा कि इस पर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करती है या फिर पूर्व की भांति इसे भी लीपापोती कर फाइलो में बंद कर दिया जाएगा यह कहना भी गलत नही होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *