रूक-रूककर हो रही बारिश से किसान खुश
नवापारा-भेण्डरी। भेण्डरी सहित बुड़ेनी, नवागांव, चंदना, चंद्रसूर, नहरडीह, परस_ी, परेवाडीह में खेती का काम तेज हो गया है क्योंकि रूक-रूककर हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे में खुशी ले आई है। बुआई, जुताई के अलावा मताई का काम चालू हो गया है। कुछ किसान ट्रेक्टर से तो कुछ बैलों से हल चलाकर धान बुआई करा रहे हैं। जिन किसानों को जुताई कराना है वे आधुनिक उपकरण से करा रहे हैं। बारिश होने से खेत-खलिहान, नहर-नाली लबालब हो गया है जिससे रोपाई कार्य में सुविधा मिलेगी।